आगरा, अक्टूबर 13 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सोमवार को संगोष्ठी का आयोजन शास्त्रीपुरम स्थित बैंक्वेट हॉल में किया गया। इसमें स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रशासनिक सुदृढ़ता तथा संस्थागत विकास पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. आशु रानी, कुलसचिव अजय मिश्रा, डीन एकेडमिक प्रो. मनु प्रताप सिंह, अध्यक्ष कृपाल सिंह आर्य, मीडिया कोऑर्डिनेटर एड. ब्रजेश शर्मा, डॉ. राजेश लवानिया, श्याम चौधरी, मुरारी लाल छौंकर ने किया। कार्यक्रम में संगठन की ओर से दोबारा कुलपति नियुक्त होने पर प्रो. आशु रानी का सम्मान किया गया। कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि अब विश्वविद्यालय को स्वर्णिम युग लौटना है। विवि को नयी ऊंचाइयों पर ले ज...