मेरठ, जून 14 -- देश्भर के विवि, कॉलेजों सहित उच्च शैक्षिक संस्थानों में कार्यरत प्रोफेसर, वैज्ञानिक एवं शोधार्थी अब सिर्फ एक क्लिक पर होंगे। देश-दुनिया में प्रकाशित रिसर्च पेपर, साइटेशन, पेटेंट एवं कांफ्रेंस सहित विभिन्न बिंदुओं पर इन सभी की प्रोफाइल एक स्थान पर देखी जा सकेगी। संस्थानों की समग्र प्रोफाइल भी इसी तरह से देखी जा सकेगी। विवि या कॉलेज की रिसर्च, रिसर्च पेपर, पेटेंट में क्या स्थिति है, यह सब भी प्रोफाइल में रहेगा। यह सब इंफोर्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क (इन्फ्लिबनेट) सेंटर द्वारा तैयार आईआरआईएनएस प्रोफाइल से हुआ है। शनिवार को चौ.चरण सिंह की प्रोफाइल भी इस प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गई। आईआरआईएनएस वेब आधारिक रिसर्च मैनेजमेंट सर्विस है। सीसीएसयू विवि और इसके शिक्षकों की प्रोफाइल https://ccsuniversity.irins.org/# से देखी जा सकती है। विव...