कानपुर, जनवरी 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) समेत प्रदेश के सभी विवि और महाविद्यालयों में दिसंबर तक सभी रिक्त पद भरे जाएंगे। शासन ने हर माह रिक्त पदों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। वहीं, सभी विवि और महाविद्यालयों में एईडीपी (अप्रेंटिसशिप इम्बेडेडे डिग्री/डिप्लोमा प्रोग्राम) कोर्स को प्रमुखता से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी विवि के कुलपति और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सीएसजेएमयू के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, प्रो. सुधांशु पाण्डिया, रजिस्ट्रार राकेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए उच्च शिक्षा में कई बदलाव...