मेरठ, नवम्बर 5 -- मेरठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में मंगलवार रात बीबीए के छात्र से तीन छात्रों ने मारपीट कर उस पर चाकू से हमला बोल दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल में भेजा है। पीड़ित छात्र की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सहारनपुर निवासी छात्र आर्यन राणा ने बताया कि वह बीबीए कर रहा है। मंगलवार रात करीब दस बजे विवि कैम्पस में दोस्त अक्षय बैंसला, विक्रम मावी ने मिलने के लिए बुलाया था। आर्यन का आरोप है कि तीनों ने उसके साथ गाली गलौच की और शराब दिलाने के लिए दबाव बनाने लगे। इसका विरोध करने पर मारपीट कर उस पर चाकू से हमला बोल दिया। चीख पुकार पर अन्य छात्रों के आने पर आरोपी जान से मारन...