मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। तेजी से उभरती और इंडस्ट्री की प्राथमिकता में शुमार ब्लॉकचेन तकनीक सीखने का विकल्प जल्द ही मेरठ के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। सीसीएसयू कैंपस में ब्लॉकचेन सेंटर ऑफ एक्सीसेंस बनेगा। यह हब एंड स्पोक मॉडल की तरह काम करेगा। हब के रूप में विकसित मेरठ से वेस्ट यूपी के 25 से अधिक शैक्षिक संस्थानों में एप्लाइड ब्लॉकचेन सेंटर (स्पोक्स) खुलेंगे। कैंपस से कॉलेजों तक के केंद्रों पर छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त ब्लॉकचेन प्रमाण पत्र, व्यावहारिक प्रोजेक्ट, स्टार्टअप, इन्क्यूबेशन में आगे बढ़ने की राह दिखाई जाएगी। कैंपस में शनिवार को भारत ब्लॉकचेन स्किल हब ने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की मौजूदगी में अपनी प्रस्तुति दी। नवाचार को बढ़ावा देने एवं छात्रों को इंडस्ट्री की जरुरतों के अनुसार प्रशिक्षित...