मेरठ, नवम्बर 6 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में मंगलवार रात बीबीए के छात्र से तीन छात्रों ने मारपीट कर उस पर चाकू से हमला बोल दिया था। पीड़ित की तरफ से तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पुलिस हमलावरों को पकड़ नहीं सकी। सहारनपुर निवासी छात्र आर्यन राणा ने बताया कि वह बीबीए कर रहा है। मंगलवार रात करीब दस बजे उसे विवि कैंपस में अक्षय बैंसला, विक्रम मावी ने मिलने बुलाया था। आर्यन का आरोप है तीनों ने उसके साथ गाली गलौज की और शराब दिलाने के लिए दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर उस पर चाकू से हमला बोल दिया। वहीं सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि आरोपी छात्रों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द तीनों आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...