मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय के स्टडी सेंटर में हर दिन 100 से 150 छात्र अपना भविष्य गढ़ने आते हैं लेकिन छात्रों की शिकायत है कि उन्हें यहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिलती हैं। पेयजल की परेशानी से लेकर पंखे भी ठीक से नहीं चलते हैं। गर्मी बढ़ने पर पसीने से तरबतर हो जाने से पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पाती। छात्रों का कहना है कि पेयजल के लिए कई बार विवि प्रशासन से बात की, लेकिन वहां से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हालत यह है कि पीने का पानी घर से लेकर आना पड़ता है। कई बार पानी लाना भूल जाते हैं तो भटकना पड़ता है। विश्वविद्यालय प्रशासन को इस भीषण गर्मी में पेयजल का इंतजाम करना चाहिए। बीआरएबीयू के केंद्रीय पुस्तकालय में आने वाले छात्र पसीने से भींगकर अपने सपनों को साकार करने में जुटे हैं। यहां ह...