बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह सात अक्तूबर को प्रस्तावित है। आयोजन को सफल बनाने के लिए गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने बैठक की। उनके कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और उसे गति देने पर जोर दिया। कुलपति ने सदस्यों के साथ दीक्षांत समारोह स्थल और परिसर का भ्रमण कर सभी कार्यों का जायजा लिया। कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के लिए महापर्व के समान है। इसलिए इसको सफ़ल बनाने में सभी को अपना सम्पूर्ण योगदान देना चाहिए। कुलपति के अलावा कुलसचिव एसएल पाल, वित्त अधिकारी आनन्द दूबे समेत अन्य प्राध्यापकों के अलावा पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक सिंह, प्रो. धर्मात्मानंद, प्रो. साहब दूबे, विवि की शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्र...