कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से प्राथमिक विद्यालयों में बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएसजेएमयू की एनएसएस टीम की ओर से मंधना स्थित टीकनपुरवा कॉम्पोजिट स्कूल में एक विशेष संवादात्मक सत्र आयोजित हुआ। बच्चों से उनके भविष्य से जुड़े सवाल पूछे गए। डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के लिए कंप्यूटर से संबंधित एक छोटा क्विज भी हुआ। अंत में बच्चों को उपहार भी दिया गया। सीएसए विवि की ओर से कल्याणपुर स्थित परगही बांगर आंगनबाड़ी केंद्र में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विवि की डॉ. अर्चना सिंह व डॉ. एकता ने बच्चों को गेंद और बिस्किट वितरित किया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कविताएं सुनाईं। विभिन्न खेलों का भी आयोजन हुआ। विवि की ओर से ...