मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के 64 शिक्षक-कर्मचारियों का मार्च महीने का वेतन रोक दिया गया है। इनमें 29 शिक्षक कर्मचारी विवि के और 35 विभिन्न कॉलेजों के हैं। विवि का कहना है कि प्रान नंबर जेनरेट नहीं होने से मार्च महीने का वेतन रोका गया है। उधर, विवि के शिक्षक कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने प्रान नंबर जेनरेटर करने के लिए फॉर्म विवि में जमा करा दिया था। इसके अलावा कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो बिहार विवि में काम करने से पहले दूसरी जगह नौकरी करते थे। उनका एनपीएस अकाउंट उस जगह से बिहार विवि में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन विवि की लापरवाही से ऐसा नहीं हो सका। इस वजह से इन शिक्षकों का वेतन बंद हो गया। शिक्षकों का कहना है कि एक तो उनको समय पर वेतन नहीं मिलता है और अब एक महीने का वेतन रोक दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...