लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर अनित्य गौरव और महामंत्री प्रो. राममिलन ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय से उनके आवास पर मुलाकात की। संघ ने मंत्री को इस तथ्य से अवगत कराया कि हाल ही में मुख्यमंत्री की ओर से घोषित शिक्षकों की कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए शिक्षकों का ब्योरा उच्च शिक्षा विभाग ने मांगा है जिसके तहत त्रुटिवश विश्वविद्यालय के शिक्षक छूट गए हैं। लूटा ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भी इस सुविधा में शामिल करते हुए उनका ब्योरा भी कुलसचिव से प्राप्त करने की मांग उठाई। अध्यक्ष प्रो. अनित्य ने बताया कि मंत्री ने संघ की मांग को स्वीकार करते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द विश्वविद्यालय के शिक्षक भी इस सुविधा में शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा लूटा ने अन्य मांगों जैसे रिटायरमेंट उम्...