मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू टीम की प्रस्तुति पर नोएडा में चल रहे 38वीं एआईयू राष्ट्रीय युवा-महोत्सव में जय बिहार के नारे लगे। कार्यक्रम का आयोजन एमिटी विवि में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में टीम की सभी प्रतिभागियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एलएस कॉलेज के रजनीश कुमार ने मिमिक्री का बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। समूह लोकनृत्य में एमजेके कॉलेज की अर्पिता कुमारी, शुगुन श्रीवास्तव, आस्था राज, समीक्षा कुमारी, श्वेता कुमारी, एलएनटी कॉलेज की अनन्या कुमारी और बरखा कुमारी, डॉ. राम मनोहर लोहिया कालेज की साक्षी प्रिया, अंजली कुमारी, श्रृष्टि प्रसून, शिवांशी शंकर एवं कौशिकी पूजा ने बेहतर प्रदर्शन किया। तबला वादक, मुकुंद कुमार, पारकर्सन वादक, कुन्दन कुमार, और हारमोनियम वादक, अंकित कुमार ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन...