देहरादून, नवम्बर 14 -- प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण को प्राथमिकता दी जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों को छात्रों के शैक्षिक प्रमाण पत्र 30 नवम्बर से पहले अपलोड करने के निर्देश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर शैक्षणिक सत्र 2021 से 2024 तक के सभी शैक्षणिक दस्तावेज, क्रेडिट रिकॉर्ड और छात्रों की अपार आईडी से संबंधित डेटा को अनिवार्य रूप से डिजीलॉकर और एनएडी-एबीसी प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाए। डॉ. रावत ने बताया कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा में डिजिटल परिवर्तन को तेजी से आगे बढ़ा रही है। नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) और अकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) पर इन दस्तावेजों को ...