भागलपुर, नवम्बर 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टलों में अवैध तरीके से रहने वाले लोगों को विवि प्रशासन ने चिह्नित कर लिया है। इसमें सभी हॉस्टलों को मिलाकर सौ से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हैं। इसकी सूची सभी हॉस्टल अधीक्षकों के माध्यम से डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना साह के कार्यालय को प्राप्त हुई है। इसमें वैध विद्यार्थियों और अवैध तरीके से कमरा और बेड पर कब्जा जमाकर बैठे लोगों की जानकारी है। इसमें रिसर्च हॉस्टल से लेकर सामान्य हॉस्टलों तक की जानकारी है। इस सूची के अनुसार ही विवि प्रशासन जिला और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे। इससे जुड़ी पूरी डिटेल डीएसडब्ल्यू ने कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के आदेश पर कमेटी की बनाई गई कमेटी के समक्ष रखा था। कमेटी की बैठक में सदस्यों ने भी सूची देख आश्चर्य व्यक्त...