मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआर बिहार विश्वविद्यालय के 68 दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को ईपीएफ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इनमें तीन वैसे कर्मचारी है जिनकी मृत्यु हो चुकी है। विवि प्रशासन ने त्वरित गति से ईपीएफ के लंबित काम का निपटारा शनिवार को कर दिया। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बीते 25 अप्रैल को बोले मुजफ्फरपुर अभियान के तहत 'त्योहार की छुट्टी न रविवार की, सेवा नियमित की आस में सेवानिवृत्त हो रहे दैनिक वेतनभोगी शीर्षक से विवि के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की समस्या की ओर विवि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। इनमें उनकी तीन प्रमुख समस्याएं सेवा नियमित करना, समय पर वेतन भुगतान और ईपीएफ का लाभ देना शामिल था। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने कहा कि ईपीएफ देने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बी...