बलिया, सितम्बर 9 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में सात अक्तूबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह से पहले समाज कार्य विभाग द्वारा गोद लिए गए पंचायतों के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में भाषण और कहानी प्रतियोगिता आयोजित हुई। निदेशक शैक्षणिक और विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में जीरा बस्ती, देवकली, बसंतपुर, भरतपुरा और धरहरा के प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने शिक्षा, संस्कार, राष्ट्रभक्ति और समाज सुधार, पर्यावरण, मेरा परिवार जैसे विषयों पर अपने विचार और कहानियां प्रस्तुत कीं। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं अभिव्यक्ति की क्षमता को बढ़ाते हैं। आयोजन में डॉ. रूबी, डॉ. प्रेम...