आगरा, मई 18 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में किया गया। निदेशक प्रो. मनु प्रताप सिंह ने बताया कि क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया की ओर से छात्रों की चयन प्रक्रिया की थी। टीम के सदस्यों ने सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों की चयन प्रक्रिया की। प्रथम राउंड में तकनीकी लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। इसके बाद 55 छात्रों का साक्षात्कार किया गया। अंतिम चरण के लिए कंपनी ने 36 छात्रों का चयन किया। इसके साथ कंपनी ने द्वितीय वर्ष के पांच छात्रों का चयन इंटर्नशिप के लिए भी किया। कुलपति प्रो. आशु रानी ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर इंजी. मनी...