मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. विदिशा मिश्रा के दो बैंक खातों से साइबर शातिरों ने 6 लाख 60 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिए। उन्होंने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। डा. विदिशा मिश्रा ने पुलिस को बताया है कि 16 अक्टूबर की शाम चार से छह बजे के बीच विवि परिसर स्थित एसबीआई के दो खातों से रुपये की निकासी की गई है। साइबर शातिरों ने अपने चार बैंक खातों में रुपये स्थानांतरित किए हैं। शातिरों ने फ्रॉड करने के लिए दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों का उपयोग किया है। एक खाते में दो बार में 2 लाख 80 हजार रुपये और तीन बैंक खातों में शेष राशि भेजी है। शातिरों ने मोबाइल को हैक कर खातों से रुपये उड़ाए हैं। ठग के दोनों मोबाइल नंबर बंद हैं। जबकि प्रोफेसर के मोबाइल कॉल को भी फॉरवर्ड ...