मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कर्मियों का ईपीएफ निर्धारण अंतिम चरण में है। बीआरएबीयू की रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण ने बताया कि जल्द ही ईपीएफ की राशि कर्मियों के खाते में चली जायेगी। रजिस्ट्रार ने बताया कि वह खुद इस समस्या के निदान में जुटी हुई हैं। कर्मियों के दैनिक भत्ते का भी काम चल रहा है। इसे वित्त समिति में रखा जायेगा। वहां से पास होने के बाद कर्मियों को इसका लाभ भी दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...