जमशेदपुर, फरवरी 22 -- झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने विश्वविद्यालय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा 62 वर्ष करने की मांग की। इसको लेकर शुक्रवार को संघ के महामंत्री विश्वम्भर यादव के नेतृत्व में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के चैतन्या शिरोमणि, नारायण नाग और तपन पात्रा ने पोटका के विधायक संजीव सरदार से मुलाकात की। विधायक से संघ ने राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति आयु सीमा 62 वर्ष करने, सातवें पुनरीक्षित वेतनमान में वेतन निर्धारण करने, एसीपी-एमएसीपी, आउटसोर्सिंग कर्मियों को स्थायी करने एवं राज्य के विश्वविद्यालयों में स्वीकृत पदों पर स्थाई बहाली करने जैसी लंबित मांगों के संबंध में राज्य विधानसभा सत्र में उठाने एवं इन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता हेतु समय निर्धारित...