मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में शनिवार को स्नातकोत्तर के 2023-25 सत्र के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस दौरान शायरी की महफिल सजाई गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. सैयद आले जफर ने कहा कि परिश्रम करने वाले कभी असफल नहीं होते। गंभीरता से अध्ययन और ईमानदार मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती है। विदाई समारोह का आयोजन एमए सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों ने किया था। विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. हामिद अली खान और शिक्षक डॉ. मोहम्मद अमानुल्लाह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शायरी की महफिल में अजरा नसीम, आसमां यासमीन, फरमानुल होदा, इफ्फत जहां, शमाइला आफरीन, जैनब यासमीन, मरियम खातून और शबाना खातून ने गजल व काव्य रचनाएं सुनाईं। विद्यार्थियों ने उर्दू विभाग में बि...