मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कुलपति ने आईक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) को पुनर्गठित किया है। सेल के नये समन्वयक प्रो. नवेदुल हक बनाये गये हैं। वह अभी रसायन विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। सेल के अध्यक्ष कुलपति खुद हैं। इसके अलावा आठ शिक्षकों की एक समिति बनाई गई है। इस समिति में बॉटनी विभाग की अध्यक्ष प्रो. रंजना कुमारी, फिजिक्स विभाग की अध्यक्ष प्रो. संगीता सिन्हा, अंग्रेजी विभाग के मो. इकबाल हुसैन, साइकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. रजनीश गुप्ता, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. अमर बहादुर शुक्ला, इतिहास विभाग के डॉ. गौतम चंद्रा, अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. रोजी सुलोचना और फिजिक्स विभाग के डॉ. सर्वेश दुबे शामिल हैं। आईक्यूएसी में मैनेजमेंट से सदस्य के तौर पर एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बि...