मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में बुधवार को विवि के अधिकारी और एक कर्मचारी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद विवि कर्मचारी संघ कुलपति कार्यालय पहुंच गया और इस मसले पर वार्ता हुई। दोपहर में संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों ने विवि बंद कराया। इस दौरान शिक्षकों ने प्रशासनिक भवन का गेट भी बंद करा दिया। इसी बीच विवि के अधिकारी आये और गेट बंद देखकर नाराज हो गये। अधिकारी और गेट पर तैनात कर्मचारी के बीच नोकझोंक हो गई। नोकझोंक के बाद विवि कर्मचारी संघ भी हरकत में आ गया। कर्मचारी संघ के सचिव गौरव ने बताया कि इस घटना के बाद हमलोगों को कुलपति कार्यालय में बुलाया गया। विवि प्रशासन और संघ के बीच वार्ता हुई। वार्ता में तय किया गया कि अब आपसी सामंजस्य से काम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...