मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में 25 अगस्त को होनेवाले दीक्षांत समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है। विवि प्रशासन ने अगले साल भी दीक्षांत समारोह कराने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसबार के दीक्षांत समारोह में दो राज्यपाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा होंगे। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी समारोह में मौजूद रहेंगे। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय का कहना है कि अगले साल भी धूमधाम से दीक्षांत समारोह मनाया जायेगा। हमारी कोशिश है कि दीक्षांत समारोह में देश की राष्ट्रपति छात्रों को मेडल दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...