शामली, जून 13 -- थानाभवन में बने राजकीय महाविद्यालय के परेशान छात्र छात्राएं गुरुवार को सहारनपुर में स्थित मां शाकंभरी विश्वविद्यालय पहुंचे। छात्र छात्राओं ने कुलपति के समक्ष अपनी समस्या रखी। छात्रों के मुताबकि कुलपति ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया साथ ही कॉलेज को बच्चों को एनओसी लेने पर बाध्य न करने देने और कॉलेज में ही एडमिशन देने का आश्वासन दिया। थानाभवन स्थित राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत 147 छात्र छात्राओं को एक साल पढ़ाकर उन्हें इस साल दूसरे कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए एनओसी जारी कर दी थी। इससे एक साल तक पढ़ाई कर चुके छात्र-छात्राएं दूसरे साल में प्रवेश को लेकर चिंतित है। इसी समस्या को लेकर गुरुवार को छात्र-छात्राएं बस से सहारनपुर स्थित मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी पर पहुंचे। वहां पर कुलपति से वार्ता की तथा अपनी समस्याओं को रखा। छात...