मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के तिथि में बदलाव कर दिया है। 12 जनवरी से शुरू होने वाली स्नातक स्तर की परीक्षाएं अब 16 जनवरी से होंगी। इसी तरह परास्नातक की परीक्षाएं 15 जनवरी की जगह 16 जनवरी से शुरू होंगे। परीक्षा के लिए 30 संकलन केंद्र बनाए गए हैं। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षाएं 16 जनवरी से 158 केंद्रों पर होंगी। मुरादाबाद में 40 केंद्र, बिजनौर में 52, रामपुर में 21, संभल में 22 व अमरोहा में 23 केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षाएं 16 फरवरी फरवरी तक चलेंगी। वहीं परास्नातक की परीक्षाएं भी 16 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेंगी। समर्थ पोर्टल के झटकों के बीच विवि ने परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। हालांकि कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि कॉलेजों की ओर से की गई आपत्तियों...