श्रीनगर, अगस्त 5 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के कुलगीत सृजन को लेकर पहली बैठक आयोजित की गई। कुलपति ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में स्थित इस केंद्रीय विश्वविद्यालय की समृद्ध परंपरा को सशक्त बनाने के लिए कुलगीत का होना आवश्यक है। यह गीत विश्वविद्यालय परिवार और समाज के सभी वर्गों में नई चेतना और आत्मगौरव का संचार करेगा। कुलगीत समिति के संयोजक प्रो. मोहन पंवार और हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. गुड्डी बिष्ट ने जानकारी दी कि वरिष्ठ लेखकों और शिक्षकों को समिति में शामिल किया गया है, जो पूरी निष्ठा और परिश्रम के साथ कुलगीत के लेखन में जुटे हैं। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने रचनात्मक सुझाव और प्रारंभिक लेखन साझा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...