दरभंगा, अक्टूबर 3 -- दरभंगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी सदन में पुष्पांजलि अर्पण सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 15वीं शताब्दी के गुजराती आदि कवि नरसी मेहता रचित गांधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन को तेने कहिए से हुआ। बापू की प्रतिमा पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। कुलपति ने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर हम सभी लोग शपथ लेते हैं कि गांधी के सत्य, अहिंसा और न्याय के ध्येय व आदर्शों का अनुपालन करते हुए विश्वविद्यालय की नींव को सशक्त बनाने में सकल समर्पण की भावना से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री और सादा जीवन उच्च विचार के उद्घोषक लाल बहादुर शास्त्री को भी हम नमन करते हैं। 'जय जवान, जय किस...