मथुरा, नवम्बर 12 -- मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। आईआईटी कानपुर में आयोजित द इंडस एंटरप्रिन्योर (टीआईई) उत्तर प्रदेश स्टार्टअप प्रतियोगिता-2025 में विश्वविद्यालय के स्टार्टअप ऑम्रिक्स की टीम ने विजेता बनकर नवाचार एवं उद्यमिता क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। संस्कृति विवि की टीम ऑम्रिक्स ने अपने अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा नवाचार एसडी-वान डीडीओएस डिफेंडर के माध्यम से निर्णायक मंडल का ध्यान आकर्षित किया। यह प्रणाली एआई-संचालित और ब्लॉकचेन-आधारित नेटवर्क सुरक्षा समाधान है, जो आधुनिक उद्यमों को ऑनलाइन खतरों और डीडीओएस हमलों से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। टीम का नेतृत्व सीईओ वरुण कुमार, सीटीओ यश श्रीवास्तव, सीएफओ राजन शर्मा एवं प्रोडक्ट मैनेजर सूरज ने ...