हरिद्वार, अप्रैल 29 -- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला हुई। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय की चिकित्सा सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना है। कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी ने इसका उदघाटन कर कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल इंडिया अभियान को आयुष क्षेत्र में साकार करने की दिशा में अहम कदम है। आयुर्वेद क्षेत्र में भी नवाचार आवश्यक है। वर्तमान युग की आवश्यकता अनुरूप विश्वविद्यालय भी आईटी को आयुर्वेद के साथ इंटीग्रेटेड करके अपनी चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। कार्यशाला में एनआईसी उत्तराखंड के वरिष्ठ निदेशक नरेंद्र सिंह नेगी ने एनआईसी की विभिन्न तकनीकी परियोजनाओं और सेवाओं का समग्र परिचय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...