मथुरा, नवम्बर 19 -- संस्कृति विश्वविद्यालय के कृषि विभाग ने प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग के सहयोग से सतत कृषि के लिए स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विषय पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की। इसमें कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप की संभावना, नवाचार व वैश्विक स्तर पर विकसित होते पारिस्थितिकी तंत्र पर चर्चा की। अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को आधुनिक शोध, तकनीकों एवं वैश्विक कृषि चुनौतियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि लेथब्रिज विश्वविद्यालय कनाडा के अध्यक्ष व कुलपति प्रो दिगवीर एस जयास ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा, जलवायु अनुकूल खेती व टिकाऊ कृषि पद्धतियों के लिए नवाचार संचालित स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को जरुरी बताया। पीआई इंडस्ट्रीज एंड एफ्रिन जीएमबीएच जर्मनी के प्रबंध निदेशक डॉ. क्लॉस कुंज ने सटीक कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, डिजिटल ...