मेरठ, जुलाई 2 -- चौ. चरण सिंह विवि मंगलवार को 61 वें साल में प्रवेश कर गया। 1965 में स्थापित और 60 साल पूरा कर चुके विवि ने हवन करते हुए नए वर्ष में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का संकल्प लिया। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने एक्स पर विवि की उपलब्धियों की सराहना की। कैंपस में चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्थापना दिवस से छात्र प्रतिनिधि और छात्रों को अलग रखने पर छात्रों ने सोशल मीडिया पर सवाल भी उठाए हैं। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के नेतृत्व में सबसे पहले महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं हवन पूजन हुआ। कुलपति प्रो. शुक्ला ने कहा कि यह विवि उप्र की उच्च शिक्षा व्यवस्था में स्तंभ के रूप में मौजूद है, जिसने देश को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, न्यायाधीश, खिलाड़ी, मंत्री और कई अन्य विशिष्ट व्यक्तित्व दिए हैं। इन 60 वर्षों में विवि न...