समस्तीपुर, जनवरी 10 -- पूसा। पूसा में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) प्रखंड कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार, संचालन प्रखंड सचिव मुकेश कुमार ने किया। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार एवं मुख्य अतिथि भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, प्रखंड कमेटी सदस्य अखिलेश सिंह मौजूद रहे। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, संगठन का सघन सदस्यता अभियान चलाने, डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा में कथित अनियमिता व गोलंबर के निकट स्थित मुख्य द्वार को किसान-मजदूरों के लिए खोलने आदि को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गेट खुलवाने की मांग को लेकर 28 जनवरी को विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन का शंखनाद करेगा। बैठक में प्रखंड कमेटी सदस्य विवेक कुमार, नयन कुमार, सुधांशु कुमार, कृष्ण कुमार, गणेश यादव, सुजल राय,...