भभुआ, अगस्त 5 -- पोर्टल पर आवेदन करनेवाले आठ अगस्त को ले सकेंगे दाखिला इंद्रा परशुराम सिंह कॉलेज में नामांकन लेने की शुरू की तैयारी (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए 8 अगस्त को 10 बजे पोर्टल खोला जाएगा। विश्विद्यालय प्रशासन ने इस आशय का पत्र जारी कर कहा है कि स्नातक के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में छात्र दाखिला ले सकते हैं। इंद्रा परशुराम महिला कॉलेज चिलबिली कुदरा व बेलांव कॉलेज के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि जिन छात्रों ने विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है, लेकिन नामांकन नहीं कराया है या सूची में उनका नाम नहीं आया है वह विवि की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वीकेएसयूएग्जाम्स डॉट कॉल से ऑन द स्पॉट विषय एवं का चयन कर सकते हैं। उन्होंने इसक...