मोतिहारी, सितम्बर 11 -- विवि का अनुशासन तोड़ा तो होगी कार्रवाई : कुलानुशासक मोतिहारी, निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी बिहार की अनुशासन समिति एवं जिला प्रशासन मोतिहारी द्वारा समन्वय बैठक एवं परिसर परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह भ्रमण विश्वविद्यालय के दो परिसरों गांधी भवन परिसर एवं महात्मा बुद्ध परिसर सह केन्द्रीय पुस्तकालय में किया गया । इस परिभ्रमण कार्यक्रम का नेतृत्व विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने किया, साथ ही अनुशासन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की अनुशासहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विश्वविद्यालय जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। उप-कुलानुशासक प्रो. सुजीत कुमार चौधरी, उप-क...