आगरा, जुलाई 4 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विधिक सलाहकार की ओर से परिवाद दाखिल किया है। कोर्ट में परिवाद कुलपति सहित कार्य परिषद के सभी सदस्यों के खिलाफ किया गया है। परिवाद के बाद कोर्ट ने 22 जुलाई को होने वाली सुनवाई में सभी को प्रस्तुत होकर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा विधिक सलाहकार डॉ. अरुण कुमार दीक्षित को कार्य विरत किया गया था। छह जून को हुई कार्यपरिषद की बैठक में डॉ. अरुण कुमार दीक्षित पर आरोप तय किए गए। इसमें उन पर विवि के गोपनीय दस्तावेजों को प्राप्त करने का कुत्सित प्रयास, आंतरिक शिकायत तंत्र का उपयोग किए बिना मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों से शिकायत करना विवि की गरिमा को क्षति पहुंचाना और वादों की प्रभावी पैरवी न करना समेत विधिक विरुद्ध भुगतान कराने समेत तमाम आर...