भागलपुर, जनवरी 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विवि (टीएमबीयू) के कार्यों से विद्यार्थी, पूर्व शिक्षक सहित अन्य लोग असंतुष्ट हो रहे हैं। यही वजह है कि वे लोग अपनी छोटी-छोटी समस्याओं की शिकायत लोकभवन को पहुंचा रहे हैं। उनकी शिकायतों पर विवि में संज्ञान नहीं लिए जाने की वजह से वे लोकभवन को इंसाफ की गुहार लगाते हुए मेल या अन्य माध्यमों से अपना शिकायत पत्र भेजते हैं। इसको लेकर लोकभवन द्वारा समय-समय पर विवि के कुलपति से रिपोर्ट मांगी जाती है। इसके निष्पादन के लिए विशेष निर्देश कुलपति की तरफ से दिए गए हैं। लोकभवन में जो छोटी शिकायतें जा रही है, उसमें परीक्षा विभाग के माइग्रेशन सर्टिफिकेट, ओरिजिनल सर्टिफिकेट, संशोधित अंक पत्र, पेंडिंग रिजल्ट दुरुस्त नहीं करने, कॉलेज और पीजी विभागों की व्यवस्था दुरूस्त करने, सिलेबस का अनुपालन...