पटना, जून 25 -- बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का 28वां महाधिवेशन आठ वर्षों के बाद पटना के श्री अरविन्द महिला कॉलेज में गुरुवार को होगा। इस तीन दिवसीय महाधिवेशन में सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के हजारों कर्मियों का जुटान होगा। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। उद्घाटन बिहार के कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां करेंगे। महाधिवेशन में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा मुख्य अतिथि और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे। इनके अलावा सांसद रवि शंकर प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रो. संजय कुमार सिंह, बिहार राज्य धार्मिक न्यास समिति के प्रो. रणवीर नन्दन, पाटलिपुत्र विवि के कुलपति सहित कई कॉलेजों के प्राचार्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। महासंघ के स्वागत मंत्री और पीपीयू के सीनेट सदस्य दीपक सिंह ने बताया कि बताया...