आगरा, नवम्बर 12 -- -गृह विज्ञान संस्थान में चल कार्यशाला में जरदोजी सिखा रहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शमीम बानो आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान में जरदोजी कढ़ाई की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। महिला अध्ययन केन्द्र में आयोजित सात दिवसीय जरदोज़ी कढ़ाई कार्यशाला में विवि कर्मचारी शमीम बानो के हुनर को मंच मिला है। वह छात्राओं को जरदोजी कढ़ाई का प्रशिक्षण दे रही हैं। कुलपति प्रो. आशु रानी के अनुसार कुलपति सचिवालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शमीम बानो के हाथों में जरदोजी का हुनर है। विवि 2011 से सेवा दे रही शमीम बानो ने आर्थिक रूप से सीमित परिस्थितियों के बावजूद जरदोज़ी कढ़ाई की पारंपरिक कला को अपने जीवन का हिस्सा बनाया। ऐसे में शमीम बानो के हुनर को समाज के समक्ष लाने और उनके जैसी प्रतिभाशाली महिलाओं को...