भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) ने टीएमबीयू प्रशासन और जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। रविवार को अभाविप के दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री छोटू सिंह ने गोशाला में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि छात्र राजद के अवैध कार्यों को संरक्षण दे रही है। यही वजह है कि छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव पर कई मामला दर्ज होने के बाद भी उसे वीआईपी ट्रीटमेंट मायागंज अस्पताल में दिया जा रहा है। पुलिस अभिरक्षा में लोग उससे मिल रहे हैं और वो फोन का प्रयोग करता है। पुलिस वजह बताए कि किसी चोट की वजह से उसे जेल नहीं भेजा रहा है। लालू समेत छात्र राजद के कई लोगों गलत कार्यों को लेकर विवि प्रवेश पर रोक लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था, बावजूद अब तक वे लोग विवि में अपनी मनमानी करते आ रहे हैं। अ...