आगरा, अक्टूबर 23 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की ओर से नवंबर के द्वितीय सप्ताह में एनईपी की सेमेस्टर परीक्षा कराएगा। विषम सेमेस्टर परीक्षा ओएमआर के स्थान पर लिखित करायी जानी है। समय कम होने के कारण से छात्रों के लिए परीक्षा की तैयारी बदले हुए पैटर्न पर करना और ओएमआर की तरह नंबर लाना चुनौती है। विश्वविद्यालय के लिए समय से परीक्षा फॉर्म भरवाना पहली चुनौती है। इसके बाद मूल्यांकन और समय से परिणाम जारी करना बड़ी चुनौती है। बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस बार परीक्षा को बदले पैटर्न पर कराना विवि सहित छात्र और कॉलेजों के लिए चुनौती पूर्ण होने वाला है। विश्वविद्यालय की ओर से फॉर्म भरने के लिए विलंब शुल्क के साथ 30 अक्तूबर की तिथि तय की है। अभी तक लगभग 40 प्रतिशत छात्रों के फॉर्म भरने के लिए कॉलेजों की ओर से...