मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू व एमआईटी में शनिवार से दाखिले की दौड़ शुरू होगी। बीआरएबीयू में शुक्रवार को स्नातक में दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। मेरिट लिस्ट में 1 लाख 21 हजार 350 छात्रों के नाम जारी किये गये हैं। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने सभी प्राचार्यों को पांच से 12 जुलाई तक दाखिला लेने का निर्देश दिया है। नामांकन के दौरान सभी दस्तावेजों की जांच करने का भी निर्देश दिया है। स्नातक में 1 लाख 59 हजार छात्रों ने आवेदन किये हैं। जूलॉजी में गया सबसे अधिक कटऑफ जूलॉजी विषय में सबसे अधिक 98.6 प्रतिशत कटऑफ गया है। इसके अलावा अर्थशास्त्र में 97.6 प्रतिशत, हिन्दी में 94.6 प्रतिशत, हिस्ट्री में 94.4 प्रतिशत, फिजिक्स में 96.4 प्रतिशत और गणित में 94.2 प्रतिशत कटऑफ गया है। सूत्रों ने बताया कि इस...