भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में सोमवार सुबह और शाम के वक्त करीब चार घंटे तक हुई बारिश शहरवासियों के लिए आफत बन गई। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। दोपहर दो बजे से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक रुक रुक कर हुई बारिश ने जल भराव वाले स्थलों से पानी निकलने का मौका नहीं दिया। इधर विवि रोड स्थित कंपनीबाग और रेकाबगंज के सामने मुख्य सड़क सहित अलीगंज-बौंसी रोड स्थित हुसैनाबाद के पास सड़क पर लबालब पानी भर गया। जिसकी वजह से पैदल चलने वालों के अलावा वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर भोलानाथ पुल, बौंसी पुल 1 और बौंसी 2 अंडरपास सोमवार को करीब छह घंटे तक पानी से लबालब भरा रहा। स्थानीय लोगों ने अनुसार बारिश खत्म होने के करीब एक घंटे बाद भोलानाथ पुल अंडरपास से जमा हुए पानी को निकालने की कवायद शुरू की गई थी। वहीं लोहापट्ट...