भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में चोरों के हौसले बुलंद है। यही वजह है कि पांच दिनों के भीतर ही बदमाशों ने विवि ऑडिटोरियम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पिछली दो बार चोरी करने में बदमाश सफल रहे, लेकिन सोमवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास वहां के कर्मियों ने विफल कर दिया। दरअसल, चोरी के बाद जब बदमाश सामान लेकर पीछे के रास्ते से जा रहे थे तो कर्मियों की नजर उन पर पड़ गई। वे लोग रोड पर खड़ी ई-रिक्शा में दो बोरी सामान रख चुके थे, लेकिन कर्मियों ने जब चोरों का पीछा किया तो वे लोग भाग निकलने में कामयाब रहे, लेकिन ई-रिक्शा से कर्मियों ने बोरी को बरामद कर लिया। एक बोरी में दीवार वाले पंखे की जाली और दूसरे में कागज भरा हुआ था। दोनों बोरियों को सुरखित रख दिया गया है। वहां के कर्मियों ने तत्काल घ...