भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर द्वारा किसानों के लिए नए प्रभेद के साथ तकनीकों का भी इजाद किया गया है। उसके प्रचार प्रसार को लेकर ऑनलाइन भी कवायदें प्रसार निदेशालय के माध्यम से होता है। अब विवि सहित उसके 22 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) और छह कॉलेजों में किसानों को ज्यादा से ज्यादा देने के उद्देश्य से डिस्प्ले बोर्ड लगाएं जाएंगे, जहां किसानों पहुंचने के बाद उन्हें बिना बताए कई जरूरी जानकारी मिल सके। कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने इस लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिया है। कुलपति ने कहा कि जब किसान भाई बीएयू उसके केवीके और कॉलेजों में पहुंचे तो उन्हें डिस्प्ले दिखना चाहिए, इससे वे विवि के प्रभेद और तकनीकों की तरफ आकर्षित होंगे, साथ ही उस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लेना चाहेंग...