भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में पीजी विभागों के जर्जर भवनों के साथ बाथरूम और पीने के पानी की बुरी स्थिति है। विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी को अभियान के माध्यम से हिंदुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने मामले में संज्ञान लेते हुए विवि इंजीनियर को दो मई को कड़े निर्देश देते हुए व्यवस्था दुरुस्त कर एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा था, लेकिन विभागों में जस की तस स्थिति है। कुछ विभागों में खानापूरी के लिए सफाई और गेट को दुरुस्त करने का काम लगा दिया गया है। इस संबंध में विवि प्रशासन की तरफ से सोमवार को पीजी हिंदी और पीजी बांग्ला में बाथरूम और पीने के पानी की स्थिति के सुधार के लिए होने वाले काम का फोटो जारी किया गया है। टीएमबीयू के पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि एक हफ...