आगरा, मार्च 8 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक सहित सभी घटकों ने ली शपथ आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 50 हजार से अधिक छात्रों ने दहेज और नशे के खिलाफ शपथ ली। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के निर्देश पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय के तहत छात्रों ने अपनी सहभागिता की। इसके साथ ही दहेज मुक्त भारत व नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा कार्यक्रम हुआ। कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलाधिपति ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े परिवर्तन लाने और शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों और कर्मचारियों में विश्वविद्यालय के प्रति लगाव उत्पन्न करने के लिए पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय अभियान प्रारंभ किया है। साथ ही समाज से दहेज जैसी कुप्रथा...