आगरा, जुलाई 11 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने अपने अधिवक्ता डॉ. अरुण कुमार दीक्षित की सेवा समाप्त कर दी हैं। शुक्रवार को हुई आकस्मिक कार्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पूर्व में कार्य परिषद ने ही डॉ. अरुण कुमार दीक्षित को न्यायालय में पैरवी करने के कार्य से विरत कर दिया था। विवि की कार्य परिषद कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में हुई। कार्य परिषद के सदस्यों ने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी अधिवक्ता को नियुक्त या पद से हटाने का अधिकार पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय के पास है। इसी आधार पर कार्य परिषद ने डॉ. अरुण कुमार दीक्षित की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का फैसला कार्य परिषद ने ले लिया। कार्य परिषद ने तय किया कि अधिवक्ता डॉ. अरुण कुमार दीक्षित की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है। वहीं, 20 मई को विश्ववि...