आगरा, मई 1 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आवासीय संस्थानों की सेमेस्टर परीक्षा पांच मई से कराएगा। इसके साथ ही आवासीय संस्थान और संबद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा भी छह मई से शुरू हो जाएंगी। विवि ने आवासीय संस्थानों के छात्रों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। छात्र समर्थ पोर्टल पर अपने लॉगइन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि दाऊदयाल संस्थान में संचालित होने वाले बीएससी, बीकॉम वोकेशनल की परीक्षा पांच मई से शुरू होंगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से एक बजे तक और दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच करायी जाएंगी। इसके साथ संस्थान के एमएससी और एमकॉम पाठ्यक्रम की परीक्षा भी करायी जाएंगी। विवि ने बीबीए, बीसीए, एमएससी कम्प्यूटर साइंस, एमबीए, एमसीए, पीजीडीबीएम, पीजीडीसीए और पीजीडीआईटी का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया...