आगरा, फरवरी 16 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार से प्रदेशभर के विभिन्न होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में एमडी होम्योपैथी पाठ्यक्रम की परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा पर्यवेक्षक की निगरानी में 20 फरवरी तक संचालित होगी। बैच 2019-22 की एमडी होम्योपैथी पार्ट-1 की परीक्षा 18 फरवरी से 22 फरवरी तक राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, फाफामऊ, प्रयागराज में आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार, बैच 2018-21 की एमडी होम्योपैथी पार्ट-2 की परीक्षा 18 और 19 फरवरी को स्टेट नेशनल होम्योपैथिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ, राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल प्रयागराज और बॉक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गौतमबुद्ध नगर में...